सऊदी अरब स्थित कतर में सरकार के कम्युनिकेशन ऑफिस (Govt Communications Office) ने कहा, ‘अस्थायी पर्यटकों और वर्क परमिट वाले निवासियों समेत बांग्लादेश, चीन, मिस्र, भारत, इरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड से आने वाले लोग प्रभावित होंगे।
इटली से कतर आने और जाने वाले विमानों पर कतर एयरवेज ने प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, कतर एयरवेज ने यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियातन लिया है।
29 फरवरी को दोहा से कोच्चि जाने वाले विमान कतर एयरवेज फ्लाइट QR514 (Qatar Airways flight QR514) में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध यात्री का एक मामला सामने आया जिसके बाद एयरलाइंस ने यह फैसला लिया है। कतर एयरवेज भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।