कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुक्रवार 3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार सामारोह स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में गृह मंत्रालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में 3 अप्रैल को होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए पत्र में लिखा गया है, ‘आप सभी को सूचित किया जाता है, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए, एहतियातन हम यह प्रोगाम अगले आदेश तक स्थगित कर रहे हैं. समारोह की अगली तारीख जब भी तय होगी आप सभी को सूचित किया जाएगा. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.’
इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है. इन दोनों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाने वाला है.
वहीं पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.
जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत).