भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का सोमवार ब्लैक मनडे साबित हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 8-8 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई. कोरोना वायरस की दहशत का असर आर्थिक बाजारों पर कुछ इस कदर पड़ रहा है कि सारे ग्लोबल बाजार बुरी तरह टूट रहे हैं. इस महामारी की चपेट में लोग तो आ ही रहे हैं शेयर बाजारों का भी दम निकलता दिख रहा है.
ट्रेडिंग खत्म होने के आखिरी घंटे में स्टॉक बाजार में भारी बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स 2730 अंक से ज्यादा टूट गया था. वहीं निफ्टी 766 अंकों की भारी गिरावट के साथ बना हुआ था.
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31390.07 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.10 पर जाकर बंद हुआ है.
देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है और इसके चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ती जा रही है. इसके अलावा ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और सुस्ती का भी शेयर बाजार पर निगेटिव असर हो रहा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स के सभी तीसों शेयर गिरावट के लाल निशान में नजर आए. निफ्टी के 50 में से 49 शेयर लाल निशान में कारोबार करते बंद हुए. सिर्फ यस बैंक का शेयर ही बढ़त के हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा.