दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल राधा स्वामी सत्संग ब्यास के कैंपस का दौरा किया। दिल्ली के छतरपुर में स्थित इस कैंपस में कोरोना के मरीजों के लिए 10 हजार बेड लगाए जाएंगे।
दिल्ली-एनसीआर में संक्रमण की दर लगातार तेज गति से बढ़ रही है। खासतौर से दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 39 हजार हो गई है।
बीते दो दिनों से यहां दो हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद होंगे।
इसके साथ ही एनसीआर के शहरों की स्थिति भी बेहद खराब है क्योंकि यहां भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे पर चल रही गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली केे सीएम की बैठक खत्म हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
