कोरोना तांडव काल में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 374.31 अंक नीचे 31186.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 102.50 अंक नीचे 9136.70 के स्तर पर खुला।

9.44 AM – सेंसेक्स में 431.09 अंक (1.37 फीसदी) की गिरावट देखी गई और यह 31130.13 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 120.25 अंक (1.30 फीसदी) नीचे 9118.95 के स्तर पर है।

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 109.33 अंक नीचे 24,222.00 पर बंद हुआ था।

नैस्डैक 0.78 फीसदी बढ़त के साथ 71.02 अंक ऊपर 9,192.34 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.01 फीसदी बढ़त के साथ 0.39 अंक ऊपर 2,930.19 पर बंद हुआ था।

चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 7.59 अंक नीचे 2,887.21 पर बंद हुआ था। वहीं फ्रांस, जर्मनी और इटली के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शेयर बाजार पर इसका असर देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज डॉक्टर रेड्डी, नेस्ले, आईओसी, सन फार्मा और सिप्ला के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। वहीं एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज ऑटो लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट गिरावट पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 218.29 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के बाद 31342.93 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 70.35 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के बाद 9168.85 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सुबह 9.17 बजे सेंसेक्स 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 441.51 अंक ऊपर 32084.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 118.40 अंक ऊपर 9369.90 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को दिनभर की सारी बढ़त गंवाकर शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 81.48 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 31561.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 12.30 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 9239.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com