कोरोना के चलते भारतीय खिलाड़ियों को BCCI की चेतावनी… इन सात चीजों से रहें दूर

कोरोनावायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को साफ तौर पर चेतावनी दी है। इसके साथ ही इन सात चीजों को पर विशेष ध्यान रखने को कहा है।

बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है।’

इन दिशानिर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाए जाने की संभावना है। कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित किए गए हैं।

खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे ‘उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।’

बीसीसीआई ने एयरलाइन्स, टीम होटलों, राज्य संघों और चिकित्सा दलों को खिलाड़ियों के उपयोग करने से पहले और खिलाड़ियों के उपयोग के दौरान सभी सुविधाओं की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है, ‘स्टेडियम के सभी शौचालयों में ‘हैंडवाश और सेनिटाइजर’ रहेंगे। चिकित्सा दल और स्टेडियम में मौजूद प्राथमिक चिकित्साकर्मी उपचार चाहने वाले सभी रोगियों का रिकॉर्ड रखेंगे।’

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च यानी गुरुवार को पहला वन-डे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। इससे पहले पहले यहां के जिला प्रशासन ने बीसीसीआई और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दो टूक शब्दों में कह दिया था कि कोरोनावायरस को लेकर भारत और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के खिलाफ मैच कराया गया इसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। मैच कराना है तो कोरोनावायरस की रोकथाम के इंतजाम करने होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com