केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 31 जनवरी तक लॉकडाउन प्रतिबंध बढ़ाए गए है. केंद्रीय गृह सचिव के जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन प्रतिबंध 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाए गए है.
वहीं रेड जोन या कंटेन्मेंट जोन के बाहर अनलॉक गाइडलाइंस प्रभावी रहेंगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि सभी मौजूदा दिशा-निर्देश भी इस दौरान प्रभावी रहेंगे.
जम्मू और कश्मीर सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के संबंध में जनवरी महीने के लिए ये दिशानिर्देश जारी किए हैं. सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान 31 जनवरी 2021 तक बंद रहेंगे. हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अपने माता-पिता से इजाज़त लेने के बाद स्कूल जाने की परमीशन होगी.
सरकार ने किसी भी धार्मिक या राजनीतिक सभा के लिए 100 व्यक्तियों को इकट्ठा होने पर लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखने का भी फैसला लिया है. सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि किसी भी डिप्टी कमिश्नर को लॉकडाउन के बाहर के किसी भी क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन को लागू करने की इजाज़त नहीं होगी.