गुजरात के द्वारका में स्थित भगवान द्वारकाधीश का प्रसिद्ध जगत मंदिर होली पर तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। यह फैसला देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है।
ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब इतने बड़े त्यौहार होली पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट 27 से 29 मार्च तक बंद रहेगा।
हालांकि, इस दौरान मंदिर के सेवकों को अंदर पूजा-पाठ करने की अनुमति रहेगी। वहीं श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट सहित विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से आरती का आनंद ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में उत्पन्न संकट और चुनौती को देखते हुए गुजरात के डाकोर में स्थित रणछोड़रायजी मंदिर भी ऐहतियातन बंद रखने का फैसला पहले ही ले लिया गया है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद महानगर पालिका ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ जोन में रात्रिकाल में खानपान की दुकान-रेस्टोरेंट बंद करने का फरमान जारी किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
