ओडिशा के तालचेर में भूस्खलन के बाद 4 मजदूरों के कोयला खादान में फंसे होने की खबर आ रही है। हादसे में लगभग 9 मजदूर घायल भी हो गए हैं। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के कोयला खादान में हुआ है।

एमसीएल ने अपने बयान में कहा है कि हादसा मंगलवार रात 11 से 11.30 बजे के बीच हुआ। 13 मजदूर कई मशीनों के साथ अंदर काम कर रहे थे, तभी खदान का एक हिस्सा जाल टूटने की वजह से ढ़ह गया। मौके पर पहुची बचाव दल की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ मजदूरों को बाहर निकाल लिया।
घयलों को इलाज के लिए कंपनी के सेंट्रल अस्पताल तालचेर में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, चार लापता श्रमिकों को बरामद करने के लिए बचाव अभियान जारी है। हादसे के बाद तालचेर पहुंचे एमसीएल के निदेशक रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal