हमारे ज्योतिष शास्त्रों में ऐसी कई बातें कही गई है जो ये बताते ही की हमारे कौन से कर्म हमे सर्वग और कौन से कर्म नरक लेकर जाएंगे। आज हम आपको शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे ही बुरे कर्मो के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें करने से इंसान सीधे नरक में जाता है।
जीवन में ना करें ये काम:
जो लोग धर्म, देवता,पितरो का अपमान करते है, पापी, मूर्छित व्यक्ति ये सब नरक में जाते है। लोगो को उनके पाप के अनुसार नरक में कुछ अलग अलग काल तक रहना पड़ता है।
हर वक्त क्रोध में रहने वाले, कलह करने वाले, सदा दुसरो को धोखा देने वाले, शराब पीने वाले, मांस खाने वाले, दुसरो के बारे में बुरा सोचने वाले नरक में जाते है।
किसी के ऊपर बुरी नजर रखने वाले, किसी पराई स्त्री के साथ सम्भोग का सोचने वाले, लोगो को नरक में जगह दी जाती है।
किसी से ठगी का पैसा लेने वाले, किसी की चीज़े चुराकर रखने वाले, पैसे दान न करने वाले, और अपने नोकरो के साथ बुरा व्यवहार करने वाले लोग भी नरक में जाते है।