हर मौसम में मुँह के छाले होना आम बात है। छाले होने से खाने में बहुत पेरशानी होती है। गर्म खाने से मुँह में छाले हो जाते है। बदलते मौसम में अक्सर ये बीमारी होती रहती है। कुछ घरेलु नुस्खों से मुँह में हो रहे छालो और दुर्गन्ध को दूर किया जा सकता है-
1. पान के पत्तो का रस निकाल कर घी में मिलाकर लगाने से छाले जल्द ख़त्म हो जाते है।
2. रात को सोने से पहले मुँह के छालो पर घी लगाएं इससे छाले खत्म हो जाएंगे।
3. नीबू के रस को गर्म पानी में मिला कर कुल्ला करने से भी मुँह के छाले कम हो जाते है।
4. 1 लीटर गुनगुने पानी में हल्दी मिला कर गरारे करने से भी छालो में राहत मिलती है।