फिलहाल सभी तरफ क्रिसमस का माहौल है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी क्रिसमस के मौके पर सेंटा क्लॉज बने। इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भी कटक में अपने होटल में ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया। सभी खिलाड़ियों ने रेड कैप पहनकर गाना भा गाया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच कटक में 22 दिसंबर को खेला जाना। दोनों ही टीमें यहां मैच की तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने क्वालिटी टाइम निकाला।
बता दें कि विराट कोहली क्रिसमस के पहले सेंटा क्लॉज बनकर शेल्टर होम पहुंचे और बच्चों को उपहार दिए। वहीं होटल में कैरेबियाई खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया। सभी खिलाड़ियों ने क्रिसमस रेड कैप पहनकर एक-दूसरे को बधाई और फिर क्रिसमस सेलिब्रेशन गाना भी गाया।
इस सेलिब्रेशन में टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, शिमरोह हेटमायर, टीम के कोच सिमंस, शाई होप, शेल्डन कॉटरेल सहित अन्य खिलाड़ी भी थे। इस दौरान खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। उन्होंने सेंटा क्लॉज के पपेट के साथ फोटो भी निकलवाए और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सेलिब्रेशन के फोटो और वीडियो शेयर किए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal