कैंसर से जंग हारी पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस प्रिया मराठे

पवित्र रिश्ता सीरियल से हर में अपनी पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे कैंसर से जंग हार गईं । बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से प्रिया कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांसें ली।

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का नाम सुनकर ही हम घबरा जाते हैं, लेकिन डरने से ज्यादा इससे सावधान रहने की जरूरत है। इस बीमारी का पता जितनी जल्दी लगाया जाए, इलाज के सफल होने की संभावना उतनी बढ़ जाती है। इसलिए कैंसर के कुछ शुरुआती संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है। हालांकि, ये संकेत इतने मामूली दिखते हैं कि अक्सर लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं, जो बाद में जानलेवा साबित हो सकता है। आइए जानें कैंसर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं।

बहुत ज्यादा और लगातार थकान
सामान्य थकान आराम करने या नींद लेने से ठीक हो जाती है। लेकिन अगर आप लगातार बिना किसी खास मेहनत के ही थका-थका महसूस कर रहे हैं, आराम करने के बाद भी थकान दूर नहीं हो रही, तो यह चिंता का कारण हो सकता है। ब्लड कैंसर, कोलन या पेट के कैंसर में अक्सर शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है, जिससे शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन ठीक से नहीं पहुंच पाता और काफी थकान होती है।

शरीर में कहीं भी सूजन या गांठ
शरीर के किसी भी हिस्से में दिखने वाली नई गांठ या सूजन, खासकर ब्रेस्ट, ओवरीज, गर्दन, बगल या जांघ में, कैंसर की सबसे कॉमन चेतावनी है। अगर यह गांठ समय के साथ बढ़ रही है, सख्त है या छूने से हिलती नहीं है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। हालांकि, हर गांठ कैंसर नहीं होती, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com