नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की कार ने दो मेडिकल छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। ये हादसा उस दौरान हुआ जब प्रदर्शन कर रहे छात्र जेपी नड्डा को पत्र देने की कोशिश कर रहे थे।अभी-अभी: 6 विधायकों के इस्तीफा देने पर कांग्रेस में मचा हाहाकार, हुआ ये बड़ा ऐलान…
बता दें कि मंत्री जेपी नड्डा की कार प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पैर पर चढ़ गई। जिससे एक छात्रा मौके पर ही बेहोश हो गया हो गया। घटना के बाद दोनों छात्रों को इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया है। पीड़ित छात्राओं की पहचान जिया पांडे और अंजलि कृष्ण के रूप में की गई है। दोनों ही एमबीबीएस कोर्स में तीसरे साल के छात्र हैं। घटना मेडिकल कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के वक्त की है। नड्डा पहली बार भोपाल में एम्स में आए हैं।
घटना उस वक्त की है जब कुछ छात्र केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बेहतर सुविधा और अच्छी हॉस्पिटल सर्विस की मांग कर रहे थे। वहीं, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा ने कहा है कि मामले की जांज की जा रही है।