मंगलवार तड़के केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी हुई। जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम पहुंचे भक्त ठंड के कारण अपने कमरों में ही दुबके रहे। कुछ भक्त बर्फबारी के बाद फोटो खिंचाते दिखे।

बता दें कि अभी एक नवंबर को भी धाम में बर्फबारी हुई थी। केदारनाथ में बर्फबारी होने का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। मैदानी इलाकों में भी लोग अब गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को चमोली जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal