यमुना की सफाई को लेकर आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के संबोधन के दौरान खांसने और हूटिंग करने लगे. वो इस तरह खांस कर केजरीवाल को चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के भाषण में बाधा भी पहुंचाई. हालात को संभालने और लोगों को शांत कराने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और हर्षवर्धन को आगे आना पड़ा.
साल 2016 तक कफ की समस्या से जूझ रहे केजरीवाल का मजाक बनाने वाले इस वाकये ने विज्ञान भवन में चल रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल को पसोपेश में डाल दिया. उन्होंने दर्शकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय परियोजना और दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यमुना स्वच्छता कार्यक्रम के उद्घाटन पर किया गया था. कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल रहे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal