केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को नायाब तोहफा दिया। अमेठी को लेकर बेहद गंभीर स्मृति ईरानी ने अमेठी को मंदिर तथा तीर्थ बताने के साथ ही यहां की जनता को अपना भगवान बताया है।
स्मृति ईरानी ने इस मौके पर कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार सबके घर तक चल कर आई है। यही वजह है कि आज देश- विदेश में भारत का डंका बजाते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास की वर्षा हुई है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को बहुत लाभ मिलता है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए अफसरों के सामने खड़ा रहना पड़ता था। अब आपको गांव के सीएससी तक ही जाना होगा। सीएससी के माध्यम से अमेठी जिले में हर गांव के हर घर मे एक व्यक्ति को कम्प्यूटर में शिक्षित किया जाएगा। नरेंद्र मोदी के चलते आज सीएससी के माध्यम से 35 गांवों में वाईफाई की व्यवस्था कर दी गई है। इस साल के अंत तक हर ग्राम पंचायत में वाईफाई की व्यवस्था हो जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal