कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक जनसभा में दिए गए ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर आज लोकसभा में जबरदस्त हंगामा मचा। इसे लेकर सत्तापक्ष ने राहुल से माफी मांगने की मांग की। अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी को घेरा।

स्मृति ने कहा कि भारतीय इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि जब किसी नेता ने मुनादी करते हुए कहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ दुष्कर्म होना चाहिए। क्या देश की जनता के लिए यही राहुल गांधी का संदेश है?
इसके अलावा भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी भी इसे लेकर राहुल गांधी पर बेहद आक्रामक नजर आईं। उन्होंने सदन में कहा, मोदी जी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन राहुल जी कह रहे हैं रेप इन इंडिया। वह सबका स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि आओ हमारे साथ दुष्कर्म करो। ये हर भारतीय नारी और भारत माता का अपमान है।
वहीं, राहुल गांधी ने अपने इस बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। राहुल का कहना है कि उत्तर-पूर्व में हो रहे प्रदर्शनों से ध्यान भटकाने के लिए ये मुद्दा उछाला जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal