कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भाजपा के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का खेल लगातार जारी है। आज राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार को धार्मिक सहिष्णुता के मुद्दे को लेकर निशाने पर लिया। वहीं, अब भाजपा ने भी उनपर पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री से चीन सीमा विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जवाब मांग रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके पास जानकारी हासिल करने के लिए समानांतर व्यवस्था भी है।
क्या उन्होंने डोकलाम संकट के दौरान चीनी राजदूत से मुलाकात नहीं की थी? पहले उन्होंने इस बात से इनकार किया और फिर मामला सार्वजनिक होने पर इसे मान लिया था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार असहिष्णुता और चीन का मुद्दा उठाया। राहुल ने पूर्व अमेरिकी राजदूत और विदेशी मुद्दों के जानकार प्रोफेसर निकोलस बर्न्स से बातचीत की।
उन्होंने अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की तुलना भारत के माहौल से की और कहा कि दोनों देशों में असहिष्णुता बढ़ रही है।
इससे पहले राहुल गांधी पीएम मोदी से मांग कर चुके हैं कि वह देश को बताएं कि क्या चीन ने भारत के क्षेत्र पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा था कि सरकार को पारदर्शिता बरतते हुए देश के सामने सच्चाई रखनी चाहिए।
इसे लेकर रविशंकर प्रसाद पहले भी राहुल को निशाने पर लेते हुए कह चुके हैं कि चीन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ट्विटर पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
