डीपफेक के खतरे को भारतीय लोकतंत्र के लिए बड़ी समस्या करार देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डीपफेक को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के अनुरूप इंटरनेट मीडिया द्वारा उठाए गए कदमों पर सरकार नजर रखेगी।
अगले साल होने हैं चुनाव
आइटी और इलेक्ट्रानिक्स राज्य मंत्री, चंद्रशेखर ने एक साक्षात्कार में 2023 की उपलब्धियां गिनाईं। हालांकि, चन्द्रशेखर ने कहा कि डिजिटल इंडिया एक्ट (जो 22 साल पुराने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का स्थान लेगा) को काफी कोशिशों के बावजूद पारित नहीं करवाया जा सका। भारत में अगले साल की शुरुआत में आम चुनाव होने हैं। उम्मीद है कि 2024 के चुनाव के बाद सरकार के गठन के बाद यह कानून बनाया जाएगा।
डीपफेक के मामले को रोकने के लिए प्रयास जारी
डीपफेक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि डीपफेक स्वतंत्रता और व्यक्तियों के जीवन के अधिकार को चुनौती देता है। डीपफेक को लेकर केंद्र सरकार ने इंटरनेट मीडिया मंचों अपनी चिंताओं से अवगत कराया है और डीपफेक के मामले को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal