जबलपुर। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुचे जहा उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लाइव विथ नेचरल अभियान की शुरुआत जबलपुर से हो सकती है। मॉस्को और इंडोनेशिया के कॉन्सेप्ट को भारत में भी लागू कर सकते है।

इसके साथ ही मेघवाल ने G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिलने पर कहा कि ये भरे के लिए बड़ा अवसर है। वही महाकाल लोक के लोकार्पण पर कहा कि ये एक इतिहासिक कार्यक्रम होगा।
मेघवाल ने कहा की राजस्थान में अस्थिर सरकार चल रही है और 92 विधायकों के इस्तीफ़े के बाद आख़िर कैसे चल रही ये सरकार और सरकार इस वक्त दो ख़ेमों में बटी हुई है। जिसके बंटने से राजस्थान में विकास कार्य ठप्प हुआ है। मेघवाल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने अपनी यात्रा का नाम ग़लत रखा है। क्योकि आज हर क्षेत्र में भारत मज़बूत हो रहा राहुल गांधी को टूटती कॉग्रेस को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal