केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ रविवार को गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर की हाल ही में गठित हुई अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की। इस दौरान मंत्रालय में गृह सचिव एके भल्ला और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस पार्टी के मुखिया अल्ताफ बुखारी हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की थी। जिसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसे लेकर एक बयान जारी किया।
पीएमओ ने कहा, सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को बदलने में ‘जनभागीदारी’ का आह्वान किया और लोगों को आवाज देने वाले प्रशासन के महत्व पर जोर दिया। इससे पहले बुखारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सदस्य थे। उन्होंने आठ मार्च को अपनी पार्टी लॉन्च किया है।