दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने के मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि जब तक दिल्ली वालों के हाथ में रजिस्ट्री ना आ जाए तब तक किसी पर विश्वास मत करना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 नवंबर 2015 को दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव भेजा था, लेकिन तब से अब तक 5 साल केंद्र की बीजेपी सरकार गायब रही. अब चुनाव नजदीक देखकर जनता को झांसा दे रही है.
सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार हमला करते हुए कहा, सुनने में आया है कि आने वाले दिनों में रामलीला मैदान में बड़ी रैलियां करके 100 लोगों को रजिस्ट्री बांटेंगे और फोटो खिंचवाएंगे. लेकिन हमारा सवाल है कि सिर्फ 100 लोगों को ही क्यों, दिल्ली के बाकी लोगों की रजिस्ट्री क्यों नहीं की जा रही है.
मकानों की रजिस्ट्री पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी प्रक्रिया पूरी कर ले तो हम 15 दिन के अंदर सभी अनधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री करा देंगे.
उन्होंने कहा कि कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री के लिए दिल्ली सरकार लगातार लड़ रही है. हम साफ कह रहे हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द रजिस्ट्री चालू करे.