केंद्र सरकार लगातार देश में बदलाव की दिशा में काम करते हुए एक के बाद एक दशकों पुराने मुद्दों के समाधान के लिए नए-नए प्रावधान और बिल लेकर आ रही है।
तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और नागरिकता संशोधन के अलावा कईं महत्वपूर्ण बिलों को लोकसभा में पास कर कानून बनाने के बाद अब केंद्र सरकार इस देश से जुड़ो दो और बड़े बिलों को लाने की तैयारी में है।
यह ऐसे बिल हैं जिनके बारे में सुनकर आपके ही नहीं विपक्षी दलों के भी होश उड़ने वाले हैं। यह बिल देश की जनसंख्या और नागरिक अधिकारों को लेकर हैं।
जानकारी के अनुसार, संसद में नागरिकता बिल के पास होने के बाद अब केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता को लेकर बिल लाने की कोशिश में है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंदरखाने इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर सरकार और पार्टी के किसी भी पदाधिकारी या अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।