शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती, जिला परिषद सदस्य केदार सिंह यादव, उपप्रमुख भिखारी यादव, मझवारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना साह, अंगद सिंह, डमडम राय, उपमुखिया धर्मपाल पांडेय, विनोद राय, लक्ष्मण पांडेय एवं आत्मा के देवनंदन राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि के प्रोत्साहन को व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा कि नई तकनीक पर खेती से कम लागत में अधिक पैदावार हो सकता है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal