कृषि कानून के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने शुरु किया किसान मार्च

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आज शिरोमणि अकाली दल ने किसान मार्च का आयोजन किया है, जो दोपहर तक चंडीगढ़ पहुंच जाएगा। किसान मार्च का नेतृत्व सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल और प्रेम सिंह चंदूमाजरा अलग-अलग जगह से कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब में मत्था टेककर मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तख्त श्री दमदमा साहिब से तथा प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा श्रीआनंदपुर साहिब से किसान मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। चंडीगढ़ पहुंचकर यह लोग राज्यपाल से मिलेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को सौंपेगे। लाखों की संख्या में किसान इस मार्च का हिस्सा बन रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तख्त श्री दमदमा साहिब में मत्था टेककर किसान मार्च का आगाज किया, जो आगे बढ़ रहा है। चंडीगढ़ कूच के बाद मोहाली के दशहरा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम शिअद ने रद्द कर दिया है। शिअद प्रवक्ता ने बताया कि किसान मार्च के बाद समय नहीं होने के कारण यह कार्यक्रम रद्द किया गया है।

चंडीगढ़ की सीमाएं हुई सील, यूटी के चार बैरियर पर पंजाब और चंडीगढ़ के 2400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात। आठ वज्र वाहन, गैस वाहन और इतनी ही संख्या में फायर ब्रिगेड तैनात। दोपहर 1 बजे के बाद शिअद के किसान मार्च के चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना। मोहाली के फेज छह, मतार बेरियर, जीरकपुर और मुल्लापुर बेरियर से चंडीगढ़ में प्रवेश करेंगे किसान।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com