भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैच की वन-डे सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

कुलदीप ने मेहमान टीम के खिलाफ विजाग वन-डे में शानदार हैट्रिक ली थी। वह एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वन-डे में एक विकेट और हासिल करते ही कुलदीप एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
कुलदीप ने 54 वन-डे मैचों में अब तक 99 विकेट चटकाए हैं। चाइनामैन अगर अपने 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 55 वन-डे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। कुलदीप साथ ही 100 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले वन-डे में भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। कुंबले ने 269 मैचों में 334 विकेट चटकाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal