उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना गंगोह इलाके में आवारा कुत्तों ने एक महिलासफाई कर्मी को नोंच-नोंच कर खा लिया. इस घटना को देखकर लोगों की रूह कांप गई. किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वे महिला को बचा सकें. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि जिले के थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम लखनौती निवासी 55 वर्षीय महिला सफाईकर्मी बालादेवी मंगलवार को कुड़े को डालने के लिये गांव से बाहर निकली. उसी वक्त आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. दोपहर का समय होने के कारण सड़क पर कोई नहीं था. आवरा कुत्ते महिला को बुरी तरह नोंचते रहे.
उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला को बुरी तरह नोच डाला, जिससे देखते ही देखते वह खून-खून हो गई. कुछ देर बाद जब राहगीरों ने वीभत्स दृश्य देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को तुरन्त ही उपचार के लिये चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि ऐसे ही ओडिशा के कोरापुट के जेयपोर के एक अस्पताल में सामने आई, जहां एक आवारा कुत्ते ने शिशु का क्षत-विक्षत शव खा लिया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो अस्पताल परिसर से शव गायब था. आवारा कुत्तों के आतंक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal