उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले में (Kumbh Mela) आतंकी हमले की साजिश की गुप्त सूचना (इनपुट) मिलने के बाद शनिवार को वहां एटीएस ने डेरा डाल दिया है। एटीएस के ब्लैक कैट कमांडो दस्ते ने प्रयागराज कुम्भ मेले में मॉक ड्रिल के साथ ही मोर्चा संभाल लिया है। अब 5 मार्च तक मेला एटीएस के हवाले रहेगा। आईजी (यूपी एटीएस) असीम अरुण के मुताबिक यूपी एटीएस ने पूर्व में आतंकियों के जो मॉड्यूल तोड़े थे, उनसे पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आतंकी बड़े धार्मिक आयोजनों पर हमले की योजना बना रहे हैं। इसके बाद यूपी एटीएस ने कुंभ मेले (Kumbh Mela) में एनएसजी, यूपी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि एटीएस के ब्लैककैट कमांडो दस्ते ने प्रयागराज कुंभ मेले में मॉकड्रिल के साथ ही मोर्चा संभाल लिया है। पूर्व में यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों से इस बात का खुलासा भी हुआ था कि बड़े धार्मिक आयोजनों पर उनकी हमले की योजना है। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal