कोरोना वायरस को लेकर देश विदेशों में हजारों अध्य्यन हो रहे हैं। रोज एक नए अध्य्यन का परिणाम सामने आता है। इस बार एक अध्य्यन में पता चला है कि किसी की रीढ़ की हड्डी में पहले से कोई समस्या है तो उसे कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है।
रीढ़ की हड्डी की समस्याओं में एक वर्टेब्रल फ्रैक्चर होता है, इसमें हड्डी काफी कमजोर होती है। वहीं ऑस्टियोपोरोसिस में भी हड्डी कमजोर हो जाती है।
अध्य्यन के मुताबिक रीढ़ की हड्डी की समस्याएं ह्रदय और सांस की प्रणाली पर असर डालती हैं। जिससे कोरोना संक्रमित काफी प्रभावित हो सकता है।
अध्य्यन के मुताबिक 35 फीसदी से ज्यादा बुजुर्गों में रीढ़ की हड्डी की समस्या होती है। साथ में उन उम्रदराज लोगों को हाई ब्लड प्रेशर व दिल की गंभीर समस्याएं भी होती है। तो ऐसे लोगों को जान का खतरा बहुत ज्यादा था और वेंटीलेटर की 90 फीसदी तक जरूरत थी।