बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए से अलग हो गई है. कृषि कानूनों के विरोध पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी राहें, एनडीए से अलग कर ली हैं.

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे केंद्र के साथ एक और की बातचीत का प्रस्ताव रखा है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव शनिवार को सिंघु (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पहुंचे, जहां पिछले एक महीने से किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है. किसानों केंद्र सरकार के सामने तीन शर्तों को मानने पर ही 29 दिसंबर को बातचीत करने की बात कही है.
- सरकार अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कानून बनाने, तीनों कानूनों को रद्द करने और पराली व प्रस्तावित विधुत अधिनियम में बदलाव पर तैयार हो, तो किसान सरकार से 29 दिसंबर को बातचीत के लिए तैयार हैं.
- 30 दिसंबर को सभी ट्रैक्टर एक बॉर्डर से दूसरे बोर्डर पर मार्च करेंगे.
- 1 जनवरी तक समाधान नहीं हुआ, तो करेंगे बंद का ऐलान.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal