प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। आज का दिन कई अवसरों का संगम है। आज मोक्षदा एकादशी भी है।
आज 9 करोड किसानों को बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की खुशी में हमारी खुशी है।
पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अटलजी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित था। आज जिसके लिए रुपया दिल्ली चलता है उसके खाते में पहुंचता है।
पीएम मोदी बोले कि अब कोई हेराफेरी नहीं होती है, पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है. आज देश की सभी सरकारें इस योजना से जुड़ी हैं लेकिन सिर्फ बंगाल के 70 लाख किसानों के ये लाभ नहीं मिल पा रहा है.
बंगाल की सरकार राजनीतिक कारणों से किसानों को फायदा नहीं पहुंचाने दे रही है, वहां के किसानों ने सीधा भारत सरकार से अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल में 30 साल सरकार चलाई आज वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करते हैं. बंगाल के उसी विचारधारा के लोग आज पंजाब पहुंच गए हैं.
बंगाल की सरकार अपने राज्यों में किसानों के लाभ को रोक रही है, लेकिन पंजाब पहुंच अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ मिलकर लड़ती हैं. विपक्ष वाले इसपर क्यों चुप हैं.