ट्वीट को लेकर विवादों में घिरीं अभिनेत्री कंगना रणौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किसान आंदोलन पर की गई कंगना की टिप्पणी अब उन पर भारी पड़ रही है। हरियाणा की खाप पंचायतें भी कंगना के विरोध में उतर आई हैं।

किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं पर की गई कंगना की टिप्पणी पर सर्व पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जितेंद्र छात्तर ने रोष जताया है। शुक्रवार को जितेंद्र छात्तर ने कहा कि कंगना का बयान महिलाओं का अपमान करता है और सभी खापों में इसे लेकर रोष है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित अन्य राज्यों में खापें कंगना रणौत का विरोध करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए कंगना राणौत को नोटिस भेजा गया है। यदि इसका जवाब नहीं मिला तो देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएंगी। जितेंद्र छात्तर ने कहा कि कंगना ने यह बयान किसानों को लेकर दिया है, इसलिए उनका सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है।
हरियाणा की धरती सरकार को बनाने और गिराने का काम करती है। यदि उनमें हिम्मत है तो वे ऐसे बयान देने के बाद हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान में घुसकर दिखाएं। उन्होंने महिलाओं के बारे यह बयान महिला होते हुए दिया है, जो बिल्कुल सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे किसान के घर में जन्म लेकर किसान का जीवन देखें। छात्तर ने कहा कि भविष्य में उनकी जो भी फिल्म या अन्य कार्यक्रम होगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा। सरकार को भी चाहिए कि ऐसे बयान पर तुरंत रोक लगाए। बता दें कि किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग से जोड़ते हुए कंगना रणौत ने सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी। अब इस मामले में विवाद गहराता जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal