फतेहाबाद में टोहाना और रतिया में पंजाब बॉर्डर पर शांति है। यहां पर पंजाब की तरफ से किसान नहीं आए है। वहीं, पंजाब में किसानों के ट्रेन रोके जाने का असर यहां भी दिखेगा। किसानों द्वारा 4 बजे तक रेल रोके जाने का फैसला लिया है।
दिल्ली कूच को लेकर किसान तीसरे दिन भी फतेहाबाद के रतिया रोड पर गांव अयाल्की के पास रंगोई नाले पर डटे हुए है। किसानों ने यहां पर पक्का मोर्चा लगा लिया है। वहीं फतेहाबाद रोड पर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए 10 लेयर से ज्यादा की बेरिकेडिंग की गई है। वहीं दोपहर एक बजे तक पगड़ी संभाल जट्टा की तरफ से जाट धर्मशाला में बैठक बुलाई गई है। बैठक में रणनीति पर फैसला होगा। अभी तक इस संगठन ने आंदोलन से दूरी बनाए हुई थी।
वहीं, टोहाना और रतिया में पंजाब बॉर्डर पर शांति है। यहां पर पंजाब की तरफ से किसान नहीं आए है। हालांकि प्रशासन की तरफ से किसानों को रोकने के लिए पूरी तरह से बेरिकेडिंग की गई है। पंजाब में किसानों के ट्रेन रोके जाने का असर यहां भी दिखेगा। लुधियान से हिसार, बठिंडा से दिल्ली और नांदेड से अमृतसर जाने वाली ट्रेन प्रभावित होंगी। किसानों द्वारा 4 बजे तक रेल रोके जाने का फैसला लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
