दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि अगर हमने गलती की है तो 2024 में सजा देगी जनता। किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार बहुत ही संयम से काम कर रही है। इस आंदोलन से दिल्ली के लोग भी खासे नाराज हैं। लोग हमसे कहते हैं कि सरकार बल प्रयोग कर के आंदोलन खत्म क्यों नहीं कराती।
26 जनवरी को दिल्ली में जो हुआ उसे लेकर पीएम और गृह मंत्री ने जिस तरह से संयम दिखाया उसके लिए उन्हें मेरा सेल्यूट। सांसद मनोज तिवारी ने योगी सरकार के बजट की भी सराहना की।
अखिलेश यादव द्वारा बजट पर किए गए कटाक्ष पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वह पहले बजट की डिटेल स्टडी करें उसके बाद ही बयानबाजी करें।
जनता के बीच भ्रामक प्रचार ना करें। मनोज तिवारी सर्किट हाउस से मेजा के लिए रवाना हो गए वहां विधायक नीलम करवरिया के साथ शीतला मां के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम वहां की एक स्थानीय संस्था की ओर से आयोजित किया गया है।