क्या आप जानते हैं कि हमारी किडनी खराब होने से पहले पैरों में कुछ खास लक्षण दिखाती है? जी हां, किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो खून से गंदगी और एक्स्ट्रा पानी को बाहर निकालने का काम करती है, लेकिन जब यह ठीक से काम नहीं कर पाती, तो शरीर में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अक्सर लोग इन शुरुआती लक्षणों (Kidney Damage Symptoms) को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में जानलेवा साबित हो सकता है।
बता दें, किडनी की बीमारी को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण बहुत ही सामान्य होते हैं और आसानी से पकड़ में नहीं आते। हालांकि, आपके पैर इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण संकेत दे सकते हैं। आइए जानते हैं, वे 5 लक्षण (Kidney Disease Foot Symptoms) जो किडनी की समस्या होने पर पैरों में दिखाई देते हैं।
टखनों और पैरों में सूजन
अगर आपके पैरों, टखनों या तलवों में बिना किसी चोट के अचानक सूजन आ जाए, तो यह किडनी की समस्या का एक प्रमुख लक्षण हो सकता है। किडनी का काम शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और सोडियम को बाहर निकालना होता है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो यह अतिरिक्त तरल शरीर में जमा होने लगता है, जिससे पैरों में सूजन आ जाती है। इसे एडिमा कहते हैं।
पैरों और उंगलियों के रंग में बदलाव
किडनी की समस्या होने पर पैरों और उंगलियों का रंग भी बदल सकता है। पैरों की त्वचा पर पीलापन या गहरे रंग के धब्बे दिख सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी के खराब होने से ब्लड फ्लो प्रभावित होता है और शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal