प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद कर्मठ हैं और उनका प्रयास भारतीय जनता पार्टी के हर संगठन को ही उतनी कर्मठ बनाना है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज पीएम मोदी काशी क्षेत्र के संगठन से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन के पहले ही सिनेमा हाल में संगठन के सभी लोगों ने मोर्चा संभाल लिया। पखवारे भर पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बनारस में काशी क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक संग राष्ट्रीय नेताओं की बैठक भी ली थी। उसमें तय हुआ था कि शीर्ष नेतृत्व के इंतजार बगैर चुनावी तैयारी शुरू कर दें। इस क्रम में अब जबकि पीएम मोदी के सामने काशी क्षेत्र के पदाधिकारी होंगे तो एक बार फिर से संगठन को मजबूती प्रदान करने संग चुनाव के लिए अब तक की पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal