कारगिल विजय दिवस: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया शहीदों को नमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता। शूरवीरों के पराक्रम के किस्से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं। सीएम ने पूर्व सेवाध्यक्ष वीपी मलिक और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा से भी मुलाकात की।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब के डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर की ओर से किया गया था।

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम ने सबसे पहले युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल शहीदों को याद किया। इस मौके पर कारगिल युद्ध में भाग ले चुके कुछ पूर्व अफसर और जवान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री इन सभी पूर्व सैनिकों से रूबरू हुए और उन्हें मेडल व प्रशंसा पत्र देकर कारगिल युद्ध में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री के साथ मौजूद डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब के डायरेक्टर ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह ढिल्लों ने सीएम को वहां मौजूद कारगिल युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिकों के बारे में जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुका सकता। शूरवीरों के पराक्रम के किस्से युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं। सीएम ने पूर्व सेवाध्यक्ष वीपी मलिक और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा से भी मुलाकात की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद एक रजिस्टर में शहीदों के प्रति अपनी भावनाओं को अंकित किया। पूर्व सैनिकों से मिलकर मुख्यमंत्री खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। पूर्व सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने उन्हें सैल्यूट भी किया। इस अवसर पर पंजाब पुलिस के बैंड की देश प्रेम से लबरेज धुनों ने माहौल को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत बनाए रखा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com