कामिका एकादशी पर इस सरल विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा

सनातन शास्त्रों में कामिका एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता के अनुसार कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से बिगड़े काम पूरे होते हैं। अगर आप भी श्री हरि को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कामिका एकादशी पर विधिपूर्वक उपासना (Kamika Ekadashi Puja Vidhi) करें। इससे जातक की मनोकामना पूर्ति होती है। चलिए जानते हैं एकादशी पर प्रभु की पूजा कैसे करनी चाहिए?

सनातन धर्म में जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी तिथि का खास महत्व है। पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2024 में यह एकादशी 31 जुलाई को है। इस तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने का विधान है। इस लेख में जाने कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

कामिका एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 31 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में 31 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत किया जाएगा।

कामिका एकादशी पूजा विधि (Kamika Ekadashi Puja Vidhi)

कामिका एकादशी के दिन सुबह उठकर पवित्र स्नान करें।
मंदिर की सफाई करें।
अब व्रत का संकल्प लें।
चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजमान करें।
अब फल और पंचामृत का भोग लगाएं।
देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और विष्णु जी के मंत्रो का जप करें।
सच्चे मन से कामिका एकादशी की कथा का पाठ करें।
व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करें।
इस दौरान गरीब लोगों में अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।

इन मंत्रों का करें जप (Lord Vishnu Mantra)

ऊँ श्री त्रिपुराय विद्महे तुलसी पत्राय धीमहि तन्नो: तुलसी प्रचोदयात।

ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ।।

तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।

    धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया ।।

    लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।

    तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया ।।

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com