सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ज्वाला सिंह हर दिन की तरह मजदूरी के लिए बाइक से घर से निकले थे, इसी बीच उन्हें एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन शोक में डूबे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ज्वाला सिंह जैसे ही गांव से निकलकर सीवान-पटना मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही कार ने अनियंत्रित गति में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। ज्वाला सिंह के पिता नरेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जो मजदूरी करके पूरे परिवार का पेट पालता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का चलना आम हो गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या सुरक्षा व्यवस्था लागू नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि मुख्य मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर, नियंत्रण संकेतक और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए।
घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal