महाराजपुर में हाईवे पर रूमा में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बारह से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला व एक युवक शामिल है।
मंगलवार की सुबह महाराजपुर स्थित गंगा किनारे ड्योढ़ी घाट पर राधिका अपने बेटे का मुंडन कराने आई थीं। मुुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर रिश्तेदार और गांव की महिलाएं व बच्चे भी आए थे। मुंडन के बाद लौटते समय सभी लोग रूमा स्थित ब्रह्मदेव मंदिर में दर्शन करने को रुके थे। दर्शन पूजन के बाद सभी श्रद्धालु वापस ट्रैक्टर ट्राली में बैठ रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, वहीं अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे, एक महिला व एक युवक ने दम तोड़ दिया।
भीषण हादसा देखकर आसपास से लोग दौड़ पड़े और राहगीर भी रुक गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन फानन घायलों को एंबुलेंस, रोडवेज बस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। कांशीराम अस्पताल में तुरंत घायलों के उपचार की व्यवस्था की गई।