महाराष्ट्र में सरकार बनने की संभावना पर आखिरी निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेना है। सोनिया गांधी इस संदर्भ में एनसीपी के नेता शरद पवार द्वारा तैयार की गई डिजाइन को मान लेंगी। हालांकि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सरकार बनने की संभावना पर खामोश है।
कांग्रेस बहुत फूंक-फूंककर कदम रख रही है। कांग्रेस पार्टी की संस्कृति के अनुरुप ही शरद पवार भी बिना शोर मचाए अपना पत्ता फेंक रहे हैं। गुरुवार को एनसीपी नेता से शिवसेना के संजय राऊत आकर मिले थे। शुक्रवार को उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से टेलीफोन पर बात की है।