कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने रविवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने होशंगाबाद और इटारसी में कई जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, ये सब नजूल की जमीन हैं।
इसके साथ ही एक खेल मैदान और मंदिरों की जमीन पर भी दुकानें बनाकर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता अग्रवाल का कहना है कि शर्मा ने इन जमीनों से दो अरब रुपए की कमाई की है। भाजपा की सरकार में यह अब तक की सबसे बड़ी गड़बड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने शर्मा सरनेम रखकर उसका गलत इस्तेमाल किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal