केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. राहुल गांधी के मध्यप्रदेश के शहर मंदसौर जाकर पुलिस की गोली से मारे गए 6 किसानों के परिवार वालों से मिलने की कोशिश पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि उनकी यही हरकत साबित करती है कि वह किस कदर संजीदा हैं और वे किस प्रकार अपनी ही पार्टी को खत्म करने पर तुले हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से 6 किसानों की पुलिस की गोली से मौत के बाद मध्य प्रदेश के शहर मंदसौर में तनाव बरकरार है. ऐसे में गुरुवार को राहुल गांधी मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने मंदसौर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर लिया.
राधा मोहन सिंह ने कहा कि 6 किसानों की मौत के बाद मंदसौर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. ऐसे में राहुल गांधी वहां पर जाकर ना केवल राजनीति करने की कोशिश कर रहे थे बल्कि उनकी मंशा आग में घी डालकर हालात को और तनावपूर्ण बनाने की भी थी.
राधामोहन सिंह ने मंदसौर में हिंसा भड़काने के आरोपी कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक और जीतू पटवारी के वीडियो को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस वीडियो से आत्मचिंतन करना चाहिए. सिंह ने यह भी मांग की कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दोनों कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए.
वहीं दूसरी ओर, मंदसौर की घटना होने के बावजूद राधा मोहन सिंह का मोतिहारी में बाबा रामदेव के योग शिविर में 2 दिन तक हिस्सा लेने पर खुद का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि योगा और शाखा उनकी दैनिक दिनचर्या है और उसे वह छोड़ नहीं सकते हैं.