दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन में आ गईं हैं. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा है. साथ ही वे नेता भी जो दिल्ली की सात सीटों पर हुए लोकसभा का चुनाव लड़े थे वो भी विधानसभा चुनाव लड़ें.

कांग्रेस के लिए दिल्ली विधानसभा का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपना खाता खोलने में भी असफल रही थी, ऐसे में माना जा रहा है अगर पार्टी के बड़े नेता चुनावी समर में उतरते हैं तो दिल्ली की सियासत में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसीं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी सरकार लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है.
दरअसल इससे पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की अगुवाई में सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में एक दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हुए लेकिन कुछ बड़े दल शामिल नहीं हुए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal