कांग्रेस, 7 सितंबर से भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज़ करने वाले है। 150 दिनों तक चलने वाली यह पदयात्रा कन्याकुमारी से आरंभ होकर कश्मीर में ख़त्म होगी। इस दौरान 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 80 वर्ष पूर्व आज ही के दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोडो’ आंदोलन की शुरुआत की गई थी, जिसने पांच वर्ष बाद हमारे देश को आजादी दिलाई।

अब कांग्रेस, 7 सितंबर 2022 से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा शुरू करने का ऐलान करती है। यह पूरी यात्रा पदयात्रा के तौर पर 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी। 3,500 किमी की दूरी निर्धारित करते हुए यह पदयात्रा करीब 150 दिनों में संपन्न होगी। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। जयराम रमेश ने आगे कहा कि कांग्रेस उन सभी से इस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने का आग्रह करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की सियासत और आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं।
बता दें कि हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तमाम सांसद और मंत्री शामिल हुए, किन्तु विपक्षी सांसदों ने आयोजन से किनारा कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal