बात है सन 1956 की। अटल बिहारी वाजपेयी अपने पिता का आपरेशन कराने लखनऊ मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां एक युवा डाक्टर भी था। साल भर बाद अटल जी सांसद हो गए तो उन्हें बताए बिना वह युवा उनका भाषण सुनने संसद जा पहुंचा। भाषण के दौरान अटल जी की आंख डाक्टर पर पड़ी तो शाम को वह उन्हें लेकर अपने घर गए, खुद बनाकर चाय पिलायी और फिर बाहर तक छोडऩे गए। यह युवा थे डा. सतीश चंद्र राय जो बाद में लखनऊ के मेयर हुए
डा. राय के घर में फूलों की एक नर्सरी थी। 13 महीने की अपनी सरकार के दौरान अटल जी एक बार लखनऊ में डा. राय के घर गए। वहां कैक्टस के दो छोटे पेड़ थे जिनके बीच में खड़े होकर उन्होंने फोटो खिंचवाई। डाक्टर राय ने तत्काल चुटकी ली, ‘आपके बायीं ओर जयललिता हैं और दाहिनी तरफ ममता बनर्जी।’ अटल जी बहुत हंसे।