कश्मीर-हिमाचल में भारी बर्फबारी से बढ़ी ठंड

himachal2हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बीते दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां रोजमर्रा की जिंदगी पर असर हुआ है।

– कश्मीर घाटी में बुधवार से गुरुवार को हुए एवलॉन्च में सेना के 11 जवानों की मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गुरुवार को हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। राजस्थान-मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं।

– हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। राज्य के कुछ हिस्सों में बीते तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है।

– रोहतांग, लाहौल स्पीति और किन्‍नौर की पहाड़ियों पर सात फीट से ज्यादा ताजा बर्फ गिरने की खबर है।

– लाहौल स्पीति, किन्‍नौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद एवलॉन्च का खतरा पैदा हो गया है।

– एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को घरों के अंदर रहने और छत पर जमी बर्फ हटाते रहने की अपील की है।

– कालपा में गुरुवार-शुक्रवार को हुई जोरदार बर्फबारी से इलाके में कई रोड बंद हो गए हैं।

– कश्मीर में भी बीते 4 दिनों से हो रही तेज बर्फबारी की वजह से कई जगह एवलॉन्च हुआ है।

– यहां बुधवार से गुरुवार को हुए एवलॉन्च में सेना के 11 जवानों की मौत हो गई है।

– राज्य में कई जगहों पर बिजली और रोड बंद हो गई हैं।

– पुलिस और रेस्क्यु टीम लोगों को यहां से निकालने में जुटी हैं, यहां बीते चार दिन में सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका है।

– घाटी में मौसम बेहद खराब होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

– मध्य प्रदेश में भोपाल, मंदसौर और ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिससे सर्द हवाएं शुरू हो गई हैं।

– भिंड जिले में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।

– वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि अगले 1-2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

– दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हुई। इससे सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया।

– पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में क्रमश: 13.1 मिमी, 8.6 मिमी, 10.7 और 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

– इससे मैक्सिमम टेम्परेचर में करीब 2 डिग्री की गिरावट आई है। दिन में यह 20 डिग्री था तो रात को 18 डिग्री पर 

पहुंच गया।

– वेदर डिपार्टमेंट ने आने वाले दिनों में भी मौसम सुहाना रहने का अनुमान जताया है।

– बुधवार को राजस्थान में जयपुर, अजमेर, झुंझुनू, जोधपुर समेत कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।

– राज्य में करीब 12 जगहों पर बिजली गिरी, इसमें 2 बच्चों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

– जयपुर जिले के बस्सी के चैनपुरा में क्रिकेट खेलने जा रहे स्कूली बच्चों पर बिजली गिरने से 9 बच्चे झुलस गए। तीन 

बच्चों की हालत गंभीर है।

– इसके अलावा मोहनपुरा में स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे बच्चों पर बिजली गिरने से एक टीचर समेत कुछ बच्चे झुलस गए।

– अजमेर जिले के सरवाड में भी बिजली गिरने से 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com