सोनमर्ग : कश्मीर की बर्फीली वादियां पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है, लेकिन बर्फ से भरे ये पहाड़ देश की सरहद की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए मौत का पहाड़ बनकर टूट पड़े. इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई और 4 जवान लापता बताए जा रहे हैं. कुदरत के इस कहर से सभी हैरान हैं. हालाँकि मौसम विभाग ने हिमस्खलन को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर सोनमर्ग में पहाड़ पर जमी बर्फ खिसकने से 5 जवानों की मौत हो गई है. पहाड़ से बर्फ सीधे सेना के शिविर पर गिरी. इस हादसे में चार जवान लापता हो गए है. लापता हुए चारों जवानों के लिए बचाव अभियान जारी है.
गौरतलब है कि सोनमर्ग ऐसा इलाका है जहां इस मौसम में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है. इस इलाके में रहने वाले सामान्य नागरिक भी इस मौसम में इलाके को छोड़ कर अन्यत्र चले जाते हैं. यहां सिर्फ सेना की ही मौजूदगी होती है. यहां मौजूद सेना के जवानों के साथ यह प्राकृतिक हादसा हो गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal