दिवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को तीन सेक्टरों में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया।
इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गोलीबारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बारामुला के उरी सेक्टर में भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
अधिकारियों ने कहा कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal